कम्यूनिटी सेंटरों के बाहर लगेंगे मिलकियत के बोर्ड, 150 एकड़ जमीन सुरक्षित करेगा नगर निगम
रोहतक। शहर के कम्यूनिटी सेंटरों के बाहर और गांवों में खाली पड़ी 150 एकड़ जमीन में निगम मिलकियत के बोर्ड लगाएगा, ताकि कोई प्रॉपर्टी पर कब्जा न कर सके। इसके लिए नगर निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा ने एलओ ब्रांच को निर्देश जारी किए हैं। एलओ ब्रांच की तरफ से मिलकियत और चेतावनी बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक शहर में 80 से ज्यादा कम्यूनिटी सेंटर हैं, जबकि 150 एकड़ के करीब खाली जमीन पड़ी है। इनमें सबसे ज्यादा सुनारिया कलां व खुर्द गांव की सीमा में 100 एकड़ के करीब, बोहर व गढ़ी बोहर की सीमा में 50 एकड़ से ज्यादा, पहरावर गांव में 40 एकड़ और कन्हेली गांव की सीमा में 30 एकड़ के करीब जमीन है। इतना ही नहीं, 48 एकड़ जमीन को नगर निगम ने किसानों को खेती के लिए पट्टे पर दे रखा है। 10 दिन पहले हाउस की मीटिंग में वार्ड नंबर 10 के पार्षद राहुल देशवाल के प्रतिनिधि ने सवाल उठाया था कि उसके वार्ड में निगम की खाली जमीन पर कब्जा हो सकता है। इसके लिए आयुक्त ने एलओ ब्रांच को हिदायत दी थी कि शहर की जहां भी नगर निगम की प्रॉपर्टी है। वहां पर मिलकियत और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। जरूरत पड़े तो जमीन की तारबंदी करवाई जाए। इसके बाद सक्रिय हुई एलओ ब्रांच ने दो दिन में 10 जगह बोर्ड लगाए हैं। बोर्ड के ऊपर हिदायत दी है कि यह जमीन नगर निगम की है। यहां कूड़ा-करकट न डालें।
मॉडल टाउन के कम्यूनिटी सेंटर में भी लगाया बोर्ड
निगम की टीम शनिवार को मॉडल टाउन में पहुंची और पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के आवास के नजदीक स्थित कम्यूनिटी सेंटर के अंदर मिलकियत का बोर्ड लगाया। बोर्ड पर लिखा है कि यह बिल्डिंग नगर निगम की है, यहां गंदगी न डालें।