इस दिन विष्णु भगवान की पूजा से कितने ही बने धनवान, उठाएं अवसर का लाभ
तुलसीदास जी ने रामचरित मानस में लिखा है हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहि सुनहि बहुत विधि सब संता। इन्ही आदि और अनंत से रहित भगवान विष्णु की पूजा का एक विशेष दिन है भाद्रमास की शुक्लपक्ष की चतुर्दशी।
यह तिथि इस वर्ष 27 सितंबर को है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रुप की पूजा होती है।
भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा है जो इस कल्याणकारी व्रत का पालन करता है और अनंतसूत्र को अपने बाजू में धारण करता है उसके सारे कष्ट और संकट अनंत भगवान दूर कर देते हैं।